नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,”कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर हमने सबसे पहले यह समझा कि डेटा बेहद महत्वपूर्ण है। हर फसल के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार करना जरूरी है, जैसा कि अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। नागपुर अपने संतरे के लिए प्रसिद्ध है।पहले मैं इज़राइल गया था यह देखने कि वहां संतरे कैसे उगाए जाते हैं, और वहां की प्रक्रिया का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। चार महीने पहले मैं स्पेन भी गया, किसानों और संतरा उत्पादकों के खेतों का दौरा किया।वहां की तकनीकों और पद्धतियों को देखकर हमने वहां भी वीडियो रिकॉर्ड किया।”