धुले, महाराष्ट्र: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, “…मुंबई ट्रेन धमाकों में 185 भारतीय नागरिक मारे गए और 11 मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने 19 साल जेल में बिताए। कल्पना कीजिए कि अगर आप आज यहां बैठे हों और अचानक आपको फोन आए और कहा जाए, ‘जल्दी आइए।’ अब उन 11 लोगों के बारे में सोचिए जिन्होंने 19 साल सलाखों के पीछे बिताए..’





