नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में दो बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश की आत्मनिर्भरता और सैन्य ताकत को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित किया, जिससे दुश्मनों को भी अंदाजा नहीं था कि किस हथियार से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कत्लेआम के बाद पूरी भारत और विश्व आक्रोश में था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश का प्रतीक है, जिसमें हमारी सेना ने दुश्मन की कई सैकड़ों किलोमीटर गहरी धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया।पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों और उनका समर्थन करने वालों को अलग नहीं माना जाएगा और न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब सहन नहीं किया जाएगा। देश ने तय कर लिया है कि यदि दुश्मन किसी भी तरह की धमकी देगा, तो भारतीय सेना समय, तरीक़ा और लक्ष्य तय करके जवाब देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में खून और पानी कभी एकसाथ नहीं बहने देंगे।साथ ही उन्होंने दो महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। पहली, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपए दिए जाएंगे और कंपनियों को अतिरिक्त रोजगार जुटाने पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह योजना करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। दूसरी, इस दिवाली सरकार जीएसटी सुधार (GST Reform) ला रही है, जिससे आम लोगों को टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी।पूरा भाषण देश की सुरक्षा, युवा रोजगार और आर्थिक सुधार पर केंद्रित रहा, जिसमें पीएम मोदी ने देशवासियों को एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।