नदी में एक लावारिस हालत में मिला एक महिला का शव जांच में जुटी पुलिस
रमण कुमार:मधेपुरा में गुमटी नदी में बह रहे एक महिला की लाश को पुलिस ने बरामद किया है। मधेपुरा सदर और भर्राही थाने की पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकलवाया। जयपालपत्ती रेलवे पुल से करीब करीब 100 मीटर दक्षिण पुलिस ने लाश को किनारे लगा कर बाहर निकाला। चेहरा पूरी तरह सड़ गल गया था। जिससे लाश की पहचान नहीं हो पाई है। महिला के शरीर पर सलवार सूट था। पैर में सिल्वर कलर का पायल था। मधेपुरा सदर थाने के दारोगा इंद्रजीत तांती, संतोष कुमार एवं भर्राही थाने की पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाश बेलहा घाट के तरफ नदी में बहकर आ रही थी। किसी ने सदर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लाश बहकर रेलवे पुल से आगे निकल गई थी।