एनएच-327 से मार्केट जाने वाली सड़क पर जलजमाव, हादसों का खतरा
ज़की हमदम/किशनगंज:किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में एनएच-327 से मार्केट और धर्मकांटा जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढों और जलजमाव से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों में अक्सर बाइक और साइकिल सवार फंसकर गिर जाते हैं, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। चारपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और चालक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। स्थानीय निवासी शाहनवाज ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की त्वरित मांग की है।