संघ के शताब्दी वर्ष पर पूर्ण गणवेश मे रहेंगे नए पुराने सभी स्वयंसेवक:नरेश प्रसाद
चंदवा:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष 2अक्टूबर को विजयादशमी के दिन अपने स्थापना के 100 वाँ वर्ष मनाने जा रहा है चंदवा के सभी पुराने स्वयंसेवक चाहते हैं कि संघ के शताब्दी वर्ष के विजयादशमी के उत्सव में सभी नए एवं पुराने स्वयंसेवक पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में शामिल हो नरेश प्रसाद ने बताया कि इसके लिए सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया जा रहा है नए पुराने स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है एवं आग्रह पूर्वक सभी का गणवेश बनवाने का काम अंतिम चरण में है इसके लिए चंदवा के सभी पंचायत में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है एवं पंचायत स्तर पर विजयदशमी पर शस्त्र पूजन के साथ ही साथ पथ संचलन करने का आग्रह किया जा रहा है 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन संघ स्थान प्लस टू हाई स्कूल से प्रातः 8:00 बजे पथ संचलन का शुभारंभ होगा जो सुभाष चौक मुख्य पथ इंदिरा गांधी चौक होते हुए संघ स्थान में आकर समाप्त होगा इस कार्य में राजेश चंद्र पाण्डेय नरेंद्र अग्रवाल रामवृक्ष चौधरी महेंद्र अग्रवाल डॉक्टर अनिल नवल किशोर सौरभ कुमार मोहिनिस कुमार, राकेश सिंह,रमण महतो, जयेश वरु,राहुल कुमार, नीतीश तिवारी, सुनील शर्मा,बबलू सोनी सहित कई स्वयं सेवक लगे हुए हैं