HPV टीकाकरण अभियान
अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें:सुमंत कुमार
शुभम कुमार/भागलपुर:मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर ,भागलपुर में एचपीवी टीकाकरण का केम्प लगाया गया। कैंप में 9 से 14 वर्ष की 165 छात्राओं को एचपीवी का टीका दिया गया है। इस टीकाकरण अभियान का उद्देश्य बताते हुए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के कोऑर्डिनेटर डॉ गोपाल शंकर चौधरी ने कहा कि बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे सर्वाइकल कैंसर से बचाव किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुमंत कुमार ने अभिभावकों से अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए अपील की। डॉ अमर राज ने एचपीवी टीका क्या है?और इसके क्या फायदे हैं? इसकी चर्चा बहनों के बीच की। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ धनंजय कुमार, डॉक्टर अमर राज एवं वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के कोऑर्डिनेटर डॉ गोपाल शंकर चौधरी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार साथ में स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बहनों की अधिक संख्या को देखते हुए मंगलवार को दूसरी बार कैंप पर लगाने की निर्णय ली गई। उक्त अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख भावना पांडेय, भीष्म मोहन झा, सुजाता पाण्डेय जी की सक्रिय सहभागिता रही।