शाहकुंड में दर्दनाक हादसा: डीजे वाहन नदी में गिरने से 5 कांवरियों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथू के समीप रविवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना में पांच कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब कांवरियों से भरा एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा.मृतक कांवरिया शाहकुंड से सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे. तभी बेलथू के पास यह दुखद घटना घट गई. घटना की जानकारी मिलते ही शाहकुंड पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. जेसीबी की मदद से डीजे वाहन को नदी से बाहर निकाला गया. वाहन में फंसे पांचों लोगों को भी बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान संतोष कुमार, मनोज कुमार, विक्रम कुमार और कसबा खेरही के अंकुश कुमार रवीश कुमार उर्फ मुन्ना शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना का कारण 11 हजार वोल्ट का बिजली का नंगा तार था. तार से बचने के प्रयास में डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया.इस हृदयविदारक घटना के बाद, सोमवार की सुबह लगभग 7:08 बजे परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर अकबरनगर-अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार, स्थानीय विधायक प्रो डॉ ललित नारायण मंडल और जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.अजीत कुमार ने ग्रामीणों को समझाया कि प्रशासन उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी. कड़ी मशक्कत के बाद अजीत कुमार ने ग्रामीणों को शांत किया और सड़क जाम समाप्त कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.अजीत कुमार ने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने उनसे सहयोग करने और सड़क जाम को हटाने का अनुरोध किया। आखिरकार, अजीत कुमार की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हो गए और सड़क जाम हटा लिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। घटना: भागलपुर के बेलथू में डीजे वाहन नदी में गिरने से 5 कांवरियों की मौत मृतक: शाहपुर से सुल्तानगंज गंगा स्नान कर जेठौर नाथ जा रहे थे\n* कारण: बिजली के नंगे तार से बचने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हुआ\n* परिणाम: मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया\n* प्रशासनिक कार्रवाई: अजीत कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया, मुआवजे का आश्वासन यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और बिजली के तारों के रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.