5 सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस सुपौल के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
कुणाल कुमार/सुपौल:युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ केंद्र सरकार के गलत नीति के खिलाफ गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के माध्यम से रेल अधीक्षक महोदय को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नाम समर्पित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के रेल मंत्री और केंद्र सरकार सिर्फ रेल के नाम पर बजट पास करती है लेकिन बजट का उपयोग कहां होता है वह जग जाहिर हो रहा है क्योंकि हर रेलवे स्टेशन को जो सुविधा मिलना चाहिए वह उपलब्ध नहीं कराई जा रही और विकास की बात सिर्फ ढिंढोरा पीट कर सिर्फ देश को बजट रेल के नाम पर दिखा देते हैं लेकिन विकास क्या हुआ है वह निम्नलिखित बातों से और मांगों से झलक रहा है। अगर जल्द अगर हमारी मांगों पर रेल विभाग विचार नहीं करेगी तो अब किसी भी सूरत में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रुकने वाली नहीं है रेल चक्का जाम किया जाएगा। जहां मौके पर काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।