आपसी रंजिश में महिला के अपहरण का आरोप, पांच लोगों पर केस दर्ज
कुणाल कुमार सुपौल:राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड नंबर-05 निवासी मो. राजा ने अपनी मां अनिशा बेगम के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने अपने ही मोहल्ले के पांच लोगों पर जान से मारने की नीयत से अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया है।थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार, 27 जुलाई को सिमराही के एक मदरसे में मो. राजा की मां अनिशा बेगम के साथ पांच आरोपियों मो.आशिफ, मो. शहीद, मो. ऐयुब, मो.आलम और मो. अजहरूद्दीन ने मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की। अगले दिन 28 जुलाई को अनिशा बेगम इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थीं, लेकिन इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटीं।परिजन को आशंका है कि उक्त आरोपियों ने उन्हें अगवा कर लिया है।इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है।