ताज़ादुनियान्यूज़बिज़नेसराष्ट्रीय

लापरवाही के कारण दो पुल टूटा,यातायात प्रभावित

लापरवाही के कारण दो पुल टूटा,यातायात प्रभावित

मधुबनी,(बिहार):बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेनीपट्टी हरलाखी जाने वाली मुख्यमार्ग पर बने पुल का पाया धंसने का मामला जहां सुर्खियां बटोर रही है। वही बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के धगजरी पंचायत स्थित कमला पुरानी नहर पर तकरीबन 9 लाख रुपए से 1998 में निर्मित साइफन पुल का दाहिने तरफ का बीम क्षतिग्रस्त होकर लगभग दो फिट नीचे धंस गया है। बीम धंसने के कारण पुल का बड़ा सा हिस्सा उपर से फट गया है। जो किसी भी समय गिर कर कमला नहर के पानी में समा सकता है और सायफन पुल ध्वस्त हो सकती है। जिस से आवागमन अवरूध्द होने की प्रबल संभावना है। साइफन पुल से रोज दो हजार से अधिक लोग आवागमन करते हैं। ये पुल धगजरी चौक से आधे कीलों मीटर दूर चतरा के रास्ते में चम्पा माई स्थान से भगवती स्थान जाने बाली लगभग दो कीलों मीटर की सरक के मध्य में पुरानी कमला नदी बहती है। लोगों के जरुरत को देखते हुए तत्कालीन बिस्फी के विधायक स्वर्गीय रामचंद्र यादव के एच्छिक कोष से तकरीबन 9 लाख रुपए की लागत से एक दर्जन ह्यूम पाइप के सहारे उक्त साइन पुल का निर्माण किया गया है। वर्तमान मे इस नहर को देवपुरा गांव के निकट बछराजा नदी से जोर दिया गया है। वही बताया जा रहा है की सायफन पुल के नजदीक से अवैध रूप से मिट्टी काट लिए जाने से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। पुल के नीचे गहरा गड्ढा हो गया है। ऐसे में पानी की बढ़ रहे दबाव को पुल झेलने में कामयाब नहीं हो पा रही है और धाराशाही होने के कगार पर है। लोगों ने नाम नहीं बताने के सर्त पर बताया है कि पुल के निचे अवैध रूप से मिट्टी काटे जाने की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दिया गया था। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अवैध तौर पर मिट्टी का खनन होता रहा। लोगों ने पुल के महत्व को देखते हुए प्रशासन से पुल निर्माण कराने की मांग की है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker