पटना: प्रशांत किशोर ने आज अपने पार्टी जन सुराज स्थापना का घोषणा की है। पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में स्थापना अधिवेशन में बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे, प्रशांत किशोर ने हजारों लोगों के भीड़ में अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की साथ ही प्रशांत किशोर ने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती के नाम की घोषणा की। प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि आप लोगों ने बिहार में नेताओं के लिए बहुत-बहुत किया है, लेकिन काम करने वाले नेताओं के लिए वोट कीजिए। आप लोगों ने बिजली के नाम पर वोट किया सड़क के नाम पर वोट किया और एक बार शिक्षा और बेरोजगारी के नाम पर वोट करके देखिए। प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और मुख्यंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी कई तरह की बात कहा और साफ-साफ कहा कि बिहार की जनता अब बेरोजगारी से परेशान है। बिहार में अच्छे शिक्षा की व्यवस्था हो लोगों को रोजगार मिले इसके संकल्प के साथ ही हमारे पार्टी को काम करना है। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग पहले कहा करते थे कि प्रसाद किशोर खुद पार्टी का अध्यक्ष बनेगा। आज हमने एक दलित समाज से आने वाले मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है और यही हमारी पार्टी को देखेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमसे भी ज्यादा पढ़े लिखे और जानकार हैं, इसलिए हमें लगा कि हमारे पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेंगे।
कुंदन कुमार, पटना