ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

कमल किशोर सिन्हा बने धनबाद का DRM

DRM transfer

कमल किशोर सिन्हा बने धनबाद का DRM

धनबाद,(झारखंड):कमल किशोर सिन्हा को धनबाद का DRM बनाया गया । नागपुर में दो डीआरएम हैं और दोनों को ही अब बदल दिया गया है। इसमें मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के डीआरएम अब तुषारकांत पांडेय होंगे, जबकि पहले डीआरएम रिचा खरे यहां पदस्थ थीं। इसी तरह दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नागपुर मंडल में मनिंदर उप्पल की जगह सुश्री नमिता त्रिपाठी की पदस्थापना की गई है। नागपुर में एसईसीआर और सेंट्रल रेलवे के दो मंडल हैं, इन मंडलों के अधीन मध्य प्रदेश का बड़ा क्षेत्र शामिल है। एसईसीआर के नागपुर के तहत जबलपुर संभाग के जिले का भी बड़ा क्षेत्र शामिल है।जारी तबादला सूची के अनुसार एनसीआर के प्रयागराज में मोहित चंद्रा के स्थान पर हिमांशु बडोनी, नार्थ फ्रंट रेलवे के लुमडिंग में जोगिंदर सिंह कालरा के स्थान पर प्रेम रंजन कुमार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे धनबाद में कमल आशीष बंसल की जगह कमल किशोर सिन्हा (वर्तमान में पमरे जबलपुर में नियुक्त), ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के तिनसुकिया में उत्तम प्रकाश, सदर्न रेलवे के त्रिवेंद्र का डीआरएम एसएम शर्मा, ईस्टर्न रेलवे के सियालदह में दीपक निगम DRM होंगे।इसी तरह उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर में पंकज कुमार सिंह, वेस्टर्न रेलवे के वडोदरा में जीतेंद्र सिंह, सदर्न रेलवे के पालघाट में यशपाल सिंह, पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय मंडल में राजेश गुप्ता को DRM नियुक्त किया गया है; जबकि दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड में पूर्व में संदीप श्रीवास्तव की नियुक्ति आदेश हुए थे, जिसे कैंसिल करते हुए बोर्ड ने सुश्री अमिता प्रसाद साराभाई की नांदेड़ डीआरएम पद पर नियुक्त की है। वहीं साउथ वेस्टर्न रेलवे के मैसुरु में सुश्री शिल्पी अग्रवाल और सदर्न रेलवे के सालेम के डीआरएम के पद पर पंकज कुमार सिन्हा की पदस्थापना की गई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker