मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, ब्रह्मकुंड में पूजा अर्चना कर राजकीय राजगीर मलमास की शुरूआत, भाजपा पर साधा निशाना …
नालंदा,(बिहार):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे जहां ब्रह्मकुण्ड और यज्ञशाला के समीप ध्वज का पूजा अर्चना कर राजकीय पवित्रमास मलमास मेला की शुरुआत की । ऐसी मान्यता है कि अधिक मास में सनातन धर्म के 33 कोटि देवी देवता 1 महीने तक राजगीर में ही प्रवास करते हैं। प्राचीन वैभवशाली मगध साम्राज्य की हृदयाशाली समृद्ध धार्मिक विरासत के सृजन भूमि राजगृह में चार शाही स्नान होंगे। राजगीर में 22 कुंड एवं 52 जल धाराओं में इस बार श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिस स्थल पर एक महीने तक 33 कोटि के देवी देवता निवास करते हैं वह स्थल कितना पवित्र होगा । हम तो बचपन से राजगीर आ रहे हैं यहां सभी तरह का विकास कर दिया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसके लिए हम पूर्व में ही समीक्षा कर चुके हैं। इस वर्ष उम्मीद है कि 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां आयेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग माथे पर टीका लगा कर भ्रम फैलाने का काम कर करते हैं । मगर हम काम में विश्वास रखते हैं। विपक्षी एकता की बैठक के बाद हम राजगीर आने के लिए ही हम वहां से चले आए थे । मगर कुछ लोग प्रचार कर रहे हैं कि नाराज होकर हम चले आए । विपक्षी एकता बहुत मजबूत है हमलोग जिस सोच के तहत एक हुए हैं उसमें जरूर सफल होंगे ।