नालंदा में दबंगों ने अधेड़ को ज़िंदा जलाकर उतारा मौत के घाट.जानें मामला
राजा/नालंदा,(बिहार):नालंदा से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक व्यक्ति की ज़िंदा जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना चंडी थाना क्षेत्र ओली बीघा गांव का है. घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई शंकर प्रसाद ने बताया कि मेरे बड़े भैया मृतक अयोध्या प्रसाद ने डेढ़ माह पहले पटना ज़िला के फतुहा थाना क्षेत्र लोहटा गांव निवासी से 22 कट्ठा ज़मीन ख़रीदा था जिसका विरोध पड़ोस गांव हरपुर निवासी शंभु महतो, रविंद्र महतो, बिलास महतो और बिंदी महतो मृतक से ज़बरदस्ती ज़मीन छोड़ने का दवाब बना रहा था. नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे रहा था. मृतक अयोध्या प्रसाद चैती छठ के पहले अरग के दिन टेका बीघा गांव में परिवार से मिलकर घर की ओर लौट रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने पहले मृतक से ज़मीन लौटाने का दवाब बनाया जब वह नहीं मानें तो खेत में जमा मवेशी के चारा में आग लगा अधेड़ को ढकेल दिया. जब बुज़ुर्ग बुरी तरह से जल गए तो बदमाश वहां से भाग निकला. इसी दरम्यान गांव के ही दूसरे व्यक्ति ने अधेड़ को जलता देख गांव वालों को बुलाकर किसी तरह बचाया और इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से अधेड़ की नाज़ुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया. इस दौरान कल इलाज के क्रम में अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र ओली बीघा गांव निवासी स्व. लालू प्रसाद के 59 वर्षीय पुत्र अयोध्या प्रसाद के तौर पर हुआ है. वहीं, घटना के संबंध में चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि ज़मीन विवाद में अधेड़ जलते मवेशी के चारा में ढकेल दिया. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में मेन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. फिल्हाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है…