चुनावताज़ान्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

राजनाथ सिंह ने धनबाद से भरी हुंकार, भ्रष्टाचार पर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे

राजनाथ सिंह ने धनबाद से भरी हुंकार, भ्रष्टाचार पर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे

राजनाथ सिंह ने धनबाद से भरी हुंकार, भ्रष्टाचार पर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे……..

झारखंड के विकास में “तीन स्पीड ब्रेकर” जिनसे मुक्त कराना ही “परिवर्तन यात्रा” का मुख्य मकशद…..

अगर झारखंड में सरकार बनी तो चुन चुन कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जायेगा …….

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा का धनबाद में आज समाप्त हो गया समापन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत किए सभा में संबोधित करते हुए झारखंड के हेमंत सरकार पर निशान भी साधा है ।

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को धनबाद दौरे पर थे. उन्होंने परिवर्तन सभा में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर सियासी हमला बोला और भ्रष्टाचारी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में बदलने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाएं.20 तारीख से चलते आ रहे परिवर्तन यात्रा का धनबाद में आज समापन हो गया समापन कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हूकर भरा है संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने झामुमो पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की झारखंड में 10 वर्षों के लिए भाजपा की सरकार दीजिए झारखंड में विकास का बयान रहेगा साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों को पनाह दिया जा रहा सरकार आने के बाद सभी बंगलदेशी घुसपैठियों को पहचान करके चुन चुन कर निकल जाएगा ।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के महिला कार्यकर्ताओं ने बेटी रोटी पोटली शोप कर रक्षा मंत्री से रक्षा की भी गुहार लगाई है । केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का धनबाद सांसद और बाबूलाल मरांडी ने भाव्य स्वागत भी किया । वही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेएमएम का अर्थ बताते हुए जमकर मलाई मारो पार्टी बताया है वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास के राह पर कांग्रेस जेएमएम और आरजेडी स्पीड ब्रेकर बनकर रोक रहा रही है ।

बहरहाल भाजपा का परिवर्तन यात्रा धनबाद में समाप्त हो गया है लेकिन यह परिवर्तन महासभा झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए कितना स्टिक और सही साबित होती है ये आने वाले विधान सभा चुनाव परिणाम ही बताएगा अब देखना है जनता इस परिवर्तन यात्रा पर आशीर्वाद किस तरह से देती है .

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker