अपर नगर आयुक्त के निर्देश में सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा को लेकर स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया
स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में आज अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के निर्देश में झंडा सिंह स्कूल और राष्ट्रपिता गांधी स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता एवं essay प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
स्वच्छता शपथ दिला कर और जागरूक करने का कार्य किया गया है।
पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग बनाने एवं शहर को कैसे साफ सुथरा रखना का प्रयास करना है उसे संबंधित बच्चों के द्वारा आकर्षित पेंटिंग बनाई गई।
बच्चों ने कहा अपने अभिभावकों को भी स्वच्छता के प्रति हम लोग जागरुक करेंगे।
पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।
पदाधिकारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में यत्र तत्र कचरा नहीं फेंकना है न हीं प्लास्टिक का उपयोग करना है और डोर टू डोर जाने वाले गाड़ी में कचरा देना है।
स्वच्छता ही सेवा के तहत अपर नगर आयुक्त ने बताया कि आने वाले पर्व त्यौहार को देखते हुए भी नगर निगम क्षेत्र में सफाई को लेे कर विशेष अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार कार्यालय के कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।