ऐतिहासिक धनुष पूल की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने उठाई आवाज
कैमूर,(बिहार):जिले के दुर्गावती नदी पर बनाई गई ब्रिटिश कालीन पूल अब धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होता नजर आ रहा है जिसकी मरमती के लिए ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से आवाज उठाई है।दरअसल आपको बता दें कि यह पूल अंग्रेजों के जमाने की बनाई हुई धनुष पूल है जो आज मरम्मती के अभाव में धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होता नजर आ रही है। दुर्गावती बाजारवासी शुशील गुप्ता व मोहम्मद समशाद ने बताया की इस पुल के निचले सिरे में जो छत प्लेट है उसका सरिया दिखने लगा है। उसके सरिया में जंक लगकर अब खत्म हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी मरमती व सिर्फ छोटी गाड़ियों के आवागमन को लेकर शासन प्रशासन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।