साहिबगंज :- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज एवं नगर परिषद साहिबगंज के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल पोखरिया में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा उपस्थित थे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान, वृक्षारोपण के साथ स्वच्छता शपथ एवं लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया l
मुख्य अतिथि विधायक अनंत ओझा ने अपने संबोधन में नगर वासियों एवं जिले वासियों से अपील किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस से लेकर पूज्य महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी, श्रमदान से सम्पूर्ण स्वच्छता की ओर एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का सभी लोग हिस्सा बने, ताकि एक प्रकार के जन आंदोलन का स्वरूप बने l
कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मैनेजर वीरेश कुमार, मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार सिंह, सभी कनीय अभियंता, सभी जिला समन्वयक एवं सभी ब्लॉक वाश कोर्डिनेटर तथा अन्य कर्मी (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) तथा अन्य सभी कर्मियों ने भाग लिया।