अगले चुनाव में असली छक्का मारना है,जदयू नेता संजय झा ने किया बड़ा एलान
पटना,(बिहार):2010 से भी ज्यादा सीट लाकर सरकार बनानी है, JDU ने कर दिया बड़ा ऐलान.जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने किया बड़ा ऐलान.2000 कैडर के आईएएस अधिकारी रहे मनीष वर्मा आज विधिवत जेडीयू में शामिल हो गए. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में असली छक्का मारना है. 2010 के विस चुनाव में जितनी सीटें मिली थी, उससे ज्यादा सीट लाकर बिहार में सरकार बनानी है.संजय झा ने कहा कि मनीष वर्मा के पार्टी में शामिल होने से बिहार में और बिहार के बाहर संगठन को बढ़ाने, पार्टी को मजबूत करने, आने वाले चुनाव में इनके अनुभव का लाभ मिलेगा. चुनाव में अब एक माध्यम नहीं होता है, कई माध्यम होते हैं. मनीष वर्मा के आने से पार्टी को सभी माध्यमों में फायदा मिलेगा. दिल्ली में तो मैं हमेशा बोला हूं. जब-जब लोगों ने कहा है कि जनता दल यू और नीतीश कुमार के पॉलिटिक्स का अंतिम समय आ गया. मैं 6- 7 साल से सुन रहा हूं. जब भी लोग बोले हैं, मीडिया में चर्चा हुई, तब आप समझ जाएं कि नीतीश कुमार ऐसा बाउंस कर छक्का मारेंगे कि सब आकलन फेल हो जाएगा.यह बार-बार दिखाया है. इस लोकसभा चुनाव में भी दिखाया है .इस बार असली छक्का मारना है. 2010 से ज्यादा सीट लाकर बिहार में सरकार बनानी है.इस मौके पर मनीष वर्मा ने कहा कि हम बिहार शरीफ के रहने वाले हैं मनीष वर्मा ने कहा कि मैं पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री के दिल से जुड़ा हुआ था आज उनके दल में शामिल हो गया हूं मनीष वर्मा ने कहा कि हमने पहले लालटेन युग में पढ़ाई किया था और लालटेन को साफ करते-करते आईएस बना था।