![](https://indiaprimenews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-09-30-at-10.25.26-PM-720x405.jpeg)
रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आज अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर डेहरी अंचल कार्यालय का घेराव किया तथा अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
इन लोगों का कहना है कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर बिजली के गरीब उपभोक्ता के साथ अन्याय कर रही है। इसलिए जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर को बंद कराया जाए। गरीबों को 5 डिसमिल जमीन तथा उसे पर पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए। सरकार ने गरीब परिवारों को 20 हजार का आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
साथ ही लाल कार्डधारियों को उनके जमीन पर कब्जा दिलाया जाए। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। भाकपा माले के कार्यकर्ता अशोक सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन आम जनता के हित के साथ अवहेलना कर रही है। ऐसे में सरकार को जगाने के लिए वे लोग सड़क पर उतरे हैं।