विकास का खुला पोल जल जमाव से लोगों का जीना हुआ मुश्किल
छपरा,(बिहार):गरखा में विकास का खुला पोल जल जमाव से लोगों का जीना हुआ मुश्किल स्कूल जाने में बच्चों की आ रही है काफी कठिनाई
समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया , बीडीओ ,विधायक हाय हाय ,मुर्दा बाद का नारे लगाएं ।गरखा के मिठेपुर में नाले की गंदे पानी मे जीने पर मजबूर स्कूल के बच्चे स्थानीय ग्रामीण,पिछले एक सालों से गरख़ा से बीबीपुर जाने वाले रास्ते मे गंदे नाली की पानी में हेलकर जीने पर मजबूर है वहां के स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि छठ पूजा घाट है उस रास्ते पूरे गंदे नाली का बहाव हो रहा है जहाँ पूरा गाँव के लोग बिहार के महापर्व छठ पूजा करते है वही समस्या को लेकर मिठेपुर मुखिया, गरख़ा सीओ, विडीओ को लिखित आवेदन देने के उपरांत भी यहां का लोगो इस समस्या से अभी तक निज़ात नही मिला और यह गंदे पानी बीमारी का धीरे धीरे विकराल रूप पकड़ रहा है ओर कई एक बीमारियों को भी दावत दे रहा है।