रमणजी/भागलपुर:स्वामी हंस कला मंदिर मे संध्या आरती के बाद ऐसा लगा कि मानो दशको बाद इस मंदिर में फिर से रौनक आ गई लोग भजन कीर्तन के आनंद में सराबोर हो गए पूरे समाज के सहयोग से भंडारा का आयोजन किया गया लोगों ने इस झूलन पर प्रसाद ग्रहण किया जिसमें समाज के लोगों के साथ वार्ड 45 के पार्षद एवं उपाध्यक्ष धीरज कुमार स्वामी हंस कला मंदिर के सचिव राहुल राज कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं महिला अध्यक्ष किरण देवी सचिव संतोषी जी सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार, विष्णुशंकर, पवन कुमार, सतोष साह, सोनालिका, प्रियंका, आयुषी, ईशा, डॉ धीरज, माला जी, उपस्थित थे।