अपराधियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वरिय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
भरत पोद्दार/शाह कुंड:(बिहार):भागलपुर जिले के शाहकुंड बाबा गिरवरनाथ पहाड़ पर आए प्रेमी के संग घूमने के लिए अपराधियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वरिय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल एवं शाहकुंड थाना का किया निरीक्षण।बता दे की रविवार को संध्या 5:00 बजे प्रेमी के संग घूमने बाबा गिरवर नाथ पहाड़ पहुंचने पर अपराधियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। लड़की की बयान पर शाहकुंड थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर वरिय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत में घटना स्थल एवं मामले की जांच शकुन थाना में किया। वरिय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही उद्बोधन कर लिया जाएगा। मौके पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा डीएसपी चंद्रभूषण कुमार एवं कई थाने के थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल तैनात रहे।