भागलपुर महोत्सव आयोजन समिति की समीक्षा बैठक आज सैनडिस कंपाउंड के प्रागंण में हुई सदस्यों ने तैयारी को भव्य बनाने का समुचित प्रयास की बात कही l
भागलपुर महोत्सव का आयोजन 15 से 19 दिसंबर तक सैनडिस्क कंपाउंड में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन 15 दिसंबर को दिन में 1:00 बजे किया जाएगा.आज अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार पंडाल प्रांगण का निरीक्षण किया और आयोजनकरता को आवश्यक निर्देश दिए l
आयोजन की तैयारी को लेकर अध्यक्ष रमन कर्ण ने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय का कार्यक्रम को रीशेड्यूल किया गया है अब यह महोत्सव कार्यक्रम 1:00 बजे दिन में प्रारंभ होगा lउद्घाटन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l
समीक्षा बैठक में सचिव सतनारायण प्रसाद ,आनंद श्रीवास्तव, नरेश शाह, संतोष कुमार, दीपक सिंह, चंद्रशेखर राय ,नीरज जायसवाल ,प्रोफेसर एजाज अली रोज ,सोहेल अख्तर , कमल जायसवाल ,विनोद कुमार, नितेश नंदा, कृष्णा साह ,सतपाल सिंह, महताब आलम, सरदार हरविंदर सिंह, जितेंद्र घोष एवं अन्य काई सदस्यों ने भाग लिया l
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर