भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखारिया पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित अंसारी टोला के मोहम्मद इसराइल अंसारी के फूस का घर आग लगने से राख हो गया। पीड़ित मोहम्मद इसराइल ने बताया कि आग़ कैसे लगी पता नहीं चल सका ।
आशंका जताई है कि घर के ऊपर से गुजरे बिजली के तार के कारण चिंगारी से यह घटना हुई है ।स्थानिक ग्रामीणों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया । पीड़ित मोहम्मद इसराइल ने बताया कि घर में रखे नगदी व जरूरी सामान जलकर राख हो गया ।वहीं वार्ड नंबर 9 के वार्ड पार्षद अयूब अंसारी के घर में लगे बोरिंग से आग पर काबू पाया गया
नाथनगर से विवेक कुमार की रिपोर्ट