ताज़ान्यूज़राजनीति

खपत से ज्यादा बिजली बिल भेजने और सुधार नहीं करने के खिलाफ पीड़ित करेंगे अनशन

खपत से ज्यादा बिजली बिल भेजने और सुधार नहीं करने के खिलाफ पीड़ित करेंगे अनशन

 

खपत से ज्यादा बिजली बिल भेजने एवं बार-बार संबंधित अधिकारियों से मिलकर सुधार करने की मांग करने के बाबजूद बिल सुधार नहीं किए जाने के खिलाफ पीड़ित उपभोक्ता समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर के कन्हैया चौक निवासी दिव्यांग सुरेश ठाकुर मंगलवार से चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे।

 

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा-माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित उपभोक्ता को कंज्यूमर नंबर 11320006538 पर करीब 78 हजार रूपये का बिल भेजा गया। शिकायती आवेदन देकर सुधार करने की मांग करने पर 26 हजार रूपए जमा करने को कहा गया। जमा कर देने के बाबजूद उसी महीना में फिर 1 हजार एक सौ रूपये का बिल भेजा और उसके बाद लगातार करीब 2 सौ रुपए का बिल आने लगा।

 

 

बार- बार संबंधित अधिकारियों को सुधार करने की मांग की गई लेकिन मांग को अनसुना कर दिया गया। फलस्वरूप अनशन करने की घोषणा की गई और पीड़ित द्वारा सहयोग मांगने पर भाकपा माले ने सक्रिय समर्थन देने की घोषणा की है।

 

 

भाकपा माले के प्रखंड सचिव अनील चौधरी एवं कुंदन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को बैठक कर बड़ी भागीदारी से अनशन आंदोलन को सफल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बिल सुधार होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker