गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न
शुभम कुमार/भागलपुर:गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी दृढ़ता और मजबूती के प्रतिक थे। उन्होंने सर्वसाधारण की जिंदगी जीते हुए देश को एक मजबूत आधार प्रदान किया। उनका जय जवान और जय किसान का नारा देश की बाह्य सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ था ।जिसके चलते देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है ।वक्ताओं ने कहा कि आज उनके विचारों पर आधारित समाज और देश बनाने के लिए एन सी सी और स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम को अनिवार्य बनाए जाने की आवश्यकता है। बैठक में मकर संक्रांति मिलन समारोह और अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा किया गया और निवेदन किया गया की मकर संक्रांति समारोह में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर सामाजिक एकता और सद्भाव को मजबूत बनाएं।बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता,ई अमन कुमार सिंहा,, मोहम्मद तकी अहमद जावेद अनीता शर्मा, वासुदेव भाई, मोहम्मद शाहबाज,राज कुमार,संजय कुमार, रिजवान खान,डा सुनील अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।