चैती छठ व श्रीरामनवमी पर्व को लेकर विवेकानंद किशोर संस्थान बैठक
चंदवा :विवेकानंद किशोर संस्थान की एक बैठक एंबीसन सेंटर परिसर में नरेश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इस वर्ष भी चैत नवरात्र, सरहूल, चैती छठ एवं श्रीरामनवमी पर्व के मौके पर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने का निर्णय सर्वसम्मती से लिया गया। सबसे पहले चैत नवरात्र से पूर्व परंपरा के अनुसार मुख्य पथ में ध्वनी विस्तारक यंत्र से भजन बजाने का कार्य शुरू किया जाएगा। सरहूल के मौके पर निकले जुलूस में शामिल लोगों को गुड़ चना वितरित किया जाएगा साथ ही शरबत व पानी पिलाया जाएगा। चैती छठ को लेकर छठ व्रतियों को देवनद नदी तट पर सुविधाएं को लेकर घाट और रास्ते की साफ सफाई कराने, लाइट व साउंड बाक्स की व्यवस्था करने, अस्थायी महिला स्नानागार आदि बनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संतोष साहू, राजेश चंद्र पाण्डेय, अरूण प्रसाद, प्रमोद साहू, राजेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, सुरेश साहू,संजू साहू,राजन विश्वकर्मा,रमन महतो,रवि कुमार,राकेश सिंह,राहुल कुमार, नितीश कुमार तिवारी, पप्पू सिंह,अमीत कुमार,नवीन सिंह,मोहिनीश कुमार,रूपेश कुमार,अमीत केशरी,सुनील कुमार,मनोज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।