भागलपुर: पूर्व प्रमुख चौहद्दी निवासी ईशो यादव के घर के सामने सड़क पर सोमवार की रात्रि एक चक्र गोली चली। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।
पूर्व प्रमुख इशो यादव ने बताया कि उसके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। कैमरे में सभी गतिविधि कैद है। दो मोटरसाइकिल पर छह युवक सवार था। एक चक्र गोली चलाने के बाद जेपी कॉलेज की तरफ दोनों मोटरसाइकिल पर चले गए।
उन्होंने बताया कि 6 में से दो को वह पहचानते हैं। एक जेपी कॉलेज टोला नारायणपुर और दूसरा मौजमा का युवक है। चार का पहचान किया जा रहा है । मधुरापुर काली मंदिर के पास भी इस समेकर गैंग ने दो चक्र गोली चलाया है।
गोली चलने के बाद दुकानदारों में दशशत फैल गया। सूचना मिलने पर यहां भी भवानीपुर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है । भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि मधुरापुर बाजार में दो चक्र गोली चली है। चौहद्दी में पता किया जा रहा है। गोली चलाने वाले का पहचान कर लिया गया है।