वहां पहुंचने पर परीक्षा नियंत्रक वहां नहीं थे उसके बाद हमलोग रजिस्ट्रार के पास गए तो रजिस्ट्रार ने कहा कि हम परीक्षा नियंत्रक को बुला रहे हैं। उन्हें बुलाने के लिए भेजा गया तो बताया गया कि परीक्षा नियंत्रक एवं उनके पीए छुट्टी पर हैं जबकि रजिस्ट्रार ने कहा कि मुझे अभी तक कोई छुट्टी का पत्र नहीं मिला है।
उसके बाद सत्यम वर्मा ने कहा कि यहां सभी लोग जलेबी की तरह गोल-गोल घुमाते रहते हैं और उन्होंने कहा कि यूजी और पीजी में जितने भी छात्रों का अनुपस्थित किया गया जो कि अपना परीक्षा दिया था उन सभी की अनुपस्थिति क्लियर की जाए और यहां हो रही रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, धांधली को भी बंद किया जाए।
वहां मौजूद प्रियांशु यादव ने कहा कि छात्रों के द्वारा सेमेस्टर 1 में परीक्षा दिया था उसके बाद भी उसको अनुपस्थिति कर दिया गया जबकि 5 माह पूर्व आवेदन दिया गया था लेकिन उसका अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। उसके बाद जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने अपने कॉपी की फोटो कॉपी के लिए 6 माह पूर्व चालान काटा है लेकिन अभी तक कॉपी का फोटो कॉपी नहीं मिली है करीब 11 बजे से शाम 4 बजे तक विश्वविद्यालय बंद किया गया,
फिर डीएसडब्ल्यू के आश्वासन के बाद विश्वविद्यालय खोला गया। वहां निकेश कुमार, अभिषेक कुमार, शालू रानी, दिलराज, राहुल,आलोक यादव, सागर कुमार, राहुल, गौतम, अमन राज, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।