देश हमें देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखे:राजेश पाण्डेय
चंदवा,(झारखंड):भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसमें भारत के सशस्त्र बल राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया और देश अपने सिपाहियों को देखकर गर्व की अनुभूति का अहसास कर रहा था.तो वही झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में भी गणतंत्र दिवस की झलक देखने को मिली जिसमे चंदवा के हर एक जगहों पर लोगो ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.वही जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश चन्द्र पाण्डेय ने बाल श्रृष्टि विद्यालय,एम्बिशन कंप्यूटर सेंटर.त्रिवेणी कर्नल स्कूल में झंडे को सलामी दीया.वही श्री पाण्डेय ने कहा हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है जिसके बाद हम आज खुली हवा में साँस ले रहे है और आज गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.मौके पर मनोज सिंह पप्पू,नरेश प्रशाद,राजू सिंह,मोहिनिश कुमार,अरुण कुमार,रविन्द्र प्रशाद,जयेश वरु,मनोज सिंह,कृष्णा केशरी,शम्भू अग्रवाल,प्रशांत सिंह,विजय दुबे,संतोष सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.
25जनवरी को सद्भावना यात्रा में शामिल वरिष्ठ पत्रकार राजेश चन्द्र पाण्डेय