नई दुर्गा मंदिर के प्रांगण में ठंड से बचाव के लिए समाजसेवी भीम साह ने किया 100 कंबल वितरण
बिहार:सुल्तानगंज में ठंड और सर्द हवा से बचाव को लेकर समाजसेवी भीम साह ने शनिवार को अबजुगंज नई दुर्गा मंदिर के प्रांगण में 100 गरीब, असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। सामाजिक कार्य में जुटे भीम साह ने बताया कि इस समय ठंड और शीतलहर बढ़ रही है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कंबल वितरण के कार्यक्रम के बाद, भीम साह ने गंगा घाट और रेलवे स्टेशन पर भी पहुंचकर निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। उन्होंने कहा, “यह ठंड का मौसम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है। ऐसे समय में हमें एकजुट होकर गरीब और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।” भीम साह की इस पहल ने स्थानीय समुदाय में एक सकारात्मक संदेश फैलाया है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे आगे आकर समाज सेवा में सहयोग करें। इस कंबल वितरण कार्यक्रम से उन लोगों को राहत मिली है, जो ठंड के इस मौसम में उचित गर्म कपड़ों के अभाव में परेशान हैं। समाजसेवी भीम साह की इस नेक पहल की सभी ने सराहना की है और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। मौके पर भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण,मनोहर साह, भीम साह,सुरेंद्र कुमार आर्मी, चंदन कुमार,सुरेंद्र कुमार खोखो पोद्दार एवं अन्य लोग मौजूद थे ।