भागलपुर: इशीपुर थाना क्षेत्र के रिफातपुर सीमानपुर मोड़ से थोड़ी दूर स्थित दिलीप यादव के ईट भट्टे के सामने मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गया.जिससे मोटरसाइकिल पर सवार सवार चारों लोग बूरी तरह घायल हो गया
सड़क दुर्घटना देख आने जाने वाले लोगों ने 112 को बुलाकर घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेजा.आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिल चालक काफी तेज गति से आ रहे थे,जो दोनों आमने सामने से टकरा गया
जिससे दोनों मोटरसाइकिल पर लोग घायल हो गया.वहीं घायलों की पहचान उनके परिजनों ने किया.जिसमें पीरपैंती थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी चुल्हाई यादव के पुत्र ऋतिक कुमार यादव के दाहिने पैर में गहरी चोट,दूसरे नंदकिशोर यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव का दाहिना पैर का हड्डी चूर व तीसरे सवार विनोद महलदार के पुत्र राहुल कुमार महलदार के दाहिने पैर की जांघ की हड्डी टूटी है
तीनों लोग अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीरपैंती से बाराहाट की तरफ काफी तेजी से जा रहा था,वहीं बाराहाट की तरफ से आ रहे पसाहीचक निवासी इतवारी दास के पुत्र प्राहलाद दास अकेले आ रहे जिससे सर,दाहिने पैर व सीने में गहरी चोट लगी है. इनके नाक और मुंह से ब्लड आ रहा था
घायलों की उपचार चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार ने इलाज कर बताया कि चारों लोग की स्थिति नाजुक है,सभी घायलों का उपचार मायागंज रेफर कर दिए है.घायल हुए ऋतिक कुमार के पिता चुल्हाई यादव ने बताया कि थोड़े देर पहले घर में बताकर गया था कि बाराहाट से जैकेट लाने जा रहे है. गांव के ही दोस्तों के साथ जा रहा है
अब ये हादसा हो गया.घटना की सूचना पाते ही इशीपुर थानाध्यक्ष पु०नि० रविशंकर ने गश्ति में मौजूद सहायक थानाध्यक्ष अजय कुमार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज घायलों की स्थिति का जायजा लिए.वहीं पीरपैंती थानाध्यक्ष पु०नि० नीरज कुमार ने भी घटना सूचना मिलने पर गस्ति दल को भेजा
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर