आगामी 20 अप्रैल 2025 को फुले – अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आज फुले अंबेडकर जयंती आयोजन.
शुभम कुमार/भागलपुर:आगामी 20 अप्रैल 2025 को फुले -अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आज फुले अंबेडकर जयंती आयोजन रविवार की दोपहर 1:00 बजे समिति के सौजन्य से मकर संक्रांति एवं नव वर्ष के अवसर पर मिलन समारोह सहभोज ( दही चूड़ा) में बहुजन समाज एवं बुद्धिजीवियों का महाजुटान और सभा बाबा साहब अंबेडकर भवन बरारी भागलपुर में हुआ और इस मिलन समारोह का आयोजन,सफल करने का अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर सुरेश कुमार और डॉक्टर सतीश कुमार रूप से शामिल थे,और विभिन्न पार्टियों से प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता छात्र-युवा नेता शिक्षक एवं बुद्धिजीवी सभा को संबोधित किया,और मिलन समारोह सभा अध्यक्षता डॉक्टर सतीश कुमार एवं डॉक्टर सुरेश कुमार रहे थे मिलन समारोह का मंच संचालन उमेश प्रसाद यादव,ने किया,और वक्ताओं में शामिल Tmbu के पूर्व कुलपति प्रोफेसर छाबेंद्र कुमार सिंह, टीएनबी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल आरपीसी वर्मा, tmbu पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर योगेंद्र महतो,मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरुदेव पोद्दार,TMBU छात्र नेता प्रवीण कुशवाहा,सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कुमार महतो गंगा प्रसाद महतो,पूर्व बीडीओ मनोज कुमार सिंह, पूर्व कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अंबेडकर विभाग के एचओडी प्रोफेसर संजय रजक, गणेश दत्त कुशवाहा, चंद्रहास यादव, विष्णु रजक, अखिलेश्वर पासवान,पीरपैंती सुभाष कुशवाहा,कहलगांव से शुभानंद मुकेश, नाथनगर से विजय यादव,एमएलसी एनके यादव,के के नर्सिंग होम के डॉक्टर आशीष सिन्हा समेत कई अन्य डॉक्टर और इंजीनियर समेत मूलवासी सह बहुजन समाज के लोग शामिल हुए। और वक्ताओं ने कहा बहुजन समाज एकजुट होकर सामंतवाद ब्राह्मणवाद और मनुवाद के खिलाफ बहुजन नायकों के संघर्षों के प्रेरणा लेकर उसके आदर्शों पर चलेगा और बहुजन संगठित होकर कर इस मनुवादी शक्तियों को उखाड़ फेंकेगी, और आगामी 20 अप्रैल 2025 को फुले -अंबेडकर जयंती कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महाजुटान किया जाएगा,और युद्ध और बुद्ध के बीच संघर्ष एवं तथागत गौतम बुद्ध को मनुवादी शक्तियों ने जो हड़प लिया है, और उसे मुक्त कराया जाएगा।