
बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर “जन सेवा में रक्तदान” कार्यक्रम का आयोजन
शुभम कुमार/भगलपुर:बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर “जन सेवा में रक्तदान” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक-27.02.25 को पुलिस केन्द्र नवगछिया में आयोजित रक्तदान अभियान में 08 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी स्वेच्छा से रक्तदान किये। इस अभियान के तहत संग्रह रक्त को सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की पूर्ति किया जायेगा।