
भागलपुर में विद्यालय स्तरीय आचार्य कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन
शुभम कुमार/भागलपुर:आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में आयोजित विद्यालय स्तरीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख श्रीमान विनोद कुमार ,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुमंत कुमार एवं उप प्रधानाचार्य श्रीमान अभिनंदन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा शैक्षिक एवं सह -शैक्षिक गतिविधियों पर पिछले वर्ष की समीक्षा और आगामी वर्ष की योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तार से चर्चा किया गया इसमें अनुशासन, समय प्रबंधन ,समय नियोजन, रूटीन का समायोजन , सामाजिक सरोकार जैसे विषय पर टीम भाव से प्रेरित होकर काम करने पर बल दिया गया ।विभाग प्रमुख विनोद कुमार जी के द्वारा आगामी कार्यों की समीक्षा और उसमें रह गई कमी की विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन और अच्छा कैसे हो इसके बारे में बल दिया गया। पिछले वर्ष की सबल पक्ष एवं निर्बल पक्ष और आगामी वर्ष के लिए शैक्षणिक उत्थान कैसे हो ? साथ ही साथ पंचकोशी विकास की चर्चा की गई जिसमें बाल विकास, शारीरिक विकास, बुद्धि विकास,आनंदमय कोश का विकास और नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा के विकास का चिंतन किया गया।साथ ही आचार्य का गुणात्मक विकास , आचार्य का शैक्षणिक विकास आचार्य का आर्थिक विकास कैसे हो ,सामाजिक सरोकार जैसे विषयों पर विभाग प्रमुख के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई । उक्त अवसर पर विभाग प्रमुख श्रीमान विनोद कुमार जी को आचार्य अंशुमान साह ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के समस्त आचार्य/ दीदी जी की सक्रिय सहभागिता रही