भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर में दिनदहाड़े चली गोली
लातेहार,(बालूमाथ):जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दोनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है कि बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के समीप भाजपा नेता सह कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास में शुक्रवार की शाम 5:30 बजे दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शी राजा कुमार ने बताया कि एक बाइक में सवार तीन लोग आवास पहुंचे। जहां आवास के बाहर ताला बंद कर सभी कर्मी बालूमाथ साइडिंग में कार्य करने चले गए थे।बंद पड़े घर के समीप तीनों अपराधी पहुंचे और घर को लक्ष्य कर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच अगल-बगल के लोग को गाली देकर अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा को सटाकर गोली मारी ताकि गोलीबारी करने वाले का चेहरा नहीं पहचाना जा सके। घटना की सूचना मिलने पर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ दलबल के साथ पहुंचे जहां 9 एमएम के 8 खोखा को बरामद किया है। वहीं पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है। इधर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से बालूमाथ में लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। गौरतलब है कि अपराधियों ने बीते 28 नवंबर को मुकेश सिंह द्वारा संचालित बालूमाथ साइडिंग में भी अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें दो हाईवा का टायर ब्लास्ट हो गया था। जिसकी जिम्मेवारी अपराधिक गिरोह मयंक सिंह ने लिया था। लोगों ने सुरक्षा की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है।