भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी के घर पर फायरिंग
दो महीने के अंतराल में दो बार चली गोली कोई हताहत नहीं
लातेहार,(झारखंड): भाजपा नेता सह बालूमाथ के कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के बालूमाथ आवास में गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मुकेश सिंह के मौसेरे भाई गुंजन सिंह एवं निजी गार्ड रवि राय ने बताया कि एक अपाची बाइक में दो की संख्या में आए अपराधियों ने एसडीपीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मुकेश सिंह के आवास में अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधी फरार हो गए। सभी अपराधी बालूमाथ थाना की ओर से आए हुए थे और गोली चलाकर वापस बालूमाथ थाना की और लौट गए। पूरी घटना घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना से बालूमाथ में दहशत का माहौल बन गया। ज्ञात हो कि मुकेश सिंह को इसी आवास पर 6 दिसंबर को भी अज्ञात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की थी जिसकी जिम्मेदारी मयंक सिंह गिरोह ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ली थी। इधर दो महीने के अंतराल में बालूमाथ क्षेत्र में की जा रही गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना पर लातेहार एसपी कुमार गौरव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा भी लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोलीबारी के बाद सभी लोग अलर्ट हो गए थे गार्ड ने एक संदिग्ध अपाची बाइक का पीछा किया तो बाइक सवार भागने लगे। इसके बाद गार्ड ने फायर किया लेकिन बाइक सवार अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। इधर पुलिस की कई टीम गोलीबारी करने वालों की धर पकड़ में जुट गई है।