भागलपुर: सुल्तानगंज शहर के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ चौक बाजार में बाइक सवार मनचले ने मारपीट की। यह घटना मंगलवार की रात की है
जब पीड़ित छात्रा अपनी एक सहेली के साथ बाजार जा रही थी। छात्रा के अनुसार, बाइक सवार युवक ने उसे धक्का मारने का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट की इस घटना के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। छात्रा ने तुरंत इसकी शिकायत सुल्तानगंज थानाध्यक्ष से की,
जिसके बाद थानाध्यक्ष ने युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को वहां भेजा। पुलिस अब घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है ताकि युवक की पहचान की जा सके। इस दौरान बुधवार की दोपहर 2 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान कराई जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने शहर में सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उभार दिया है और छात्राओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।