मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर ने गौशाला रोड फैशन हाउस के सामने 300 लोगों को खिचड़ी खिलाया
शुभम कुमार/भागलपुर:मारवाड़ी युवा मंच सिद्धि शाखा, भागलपुर द्वारा गौशाला रोड फैशन हाउस के सामने 300 लोगों को खिचड़ी खिलाया गया l जिसे पाकर सभी लोग बहुत ही तृप्त थे तथा यह नेक कार्य कर हमें आत्मसंतुष्टि की अनुभूति हुई lकार्यक्रम में अध्यक्ष सोनम खटोड़ के साथ नूतन छापोलिका,ऋषिका मावंडिया,सोनिका बाजोरिया,अर्चना मावंडिया,स्वाति अग्रवाल, सोनम डोकानिया, अंजलि शर्मा, रेनू बजाज, मनीषा केशान आदि मौजूद थे l