लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले
मुंगेर,(बिहार):एक ओर जहां किसानों का बीज खरीदने को ले दुकानों में भीड़ देखा जा रहा तो दूसरी और किसान खरीदे धान के बिचरों को खेतों में गिरा रहे।चार दिन से मुंगेर मानसून के रफ्तार पकड़ने से जिले में रुक रुक के लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी लौटा दी है । किसान अब बीज के दुकान पहुंचे धान के विभिन्न किस्म के बीजों को खरीदने में लग गए । मुंगेर सहित जिलों के अन्य इलाकों में बीजों के दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है । दुकानदार ने कहा कि मानसून के सक्रियता के करना खेतों में बिचड़ा गिराने लायक पानी हो गया है। जिस कारण किसान दुकान पहुंच धान के बीज खरीदने में लगे है ।।वहीं दूसरी और खरीदे बीजों को किसान बिचड़ा के तौर पर खेतों में गिरा रहे है । ताकि समय पर मोरी की रोपाई कर सके । खेतों में बिचड़ा गिरा रहे किसन भीम मांझी ने बताया कि यही मौसम है बरसता में बिचड़ा गिराने का है ताकि समय से मोरी ही फिर उसकी रोपाई हो सके और समय पे कटनी हो पाए ।