रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा अपसंस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला व राष्ट्रीय एकता को समर्पित आगामी 21दिसंबर से 23दिसंबर 2024 को कला केंद्र ,लाजपत पार्क भागलपुर में आयोजित होने वाले 11वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 की सफलता हेतु आज 8 दिसंबर 2024 को दोपहर के 2:30 कला केंद्र,लाजपत पार्क के प्रांगण में की समिति सदस्य नारायण झा की अध्यक्षता में भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी से संबंधित कार्य प्रगति समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में आयोजन की सफलता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचारोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिसमें तीन दिनों तक अखिल भारतीय बहु भाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम प्रस्तुति अधिक से अधिक दर्शकों के बीच हों।
इसके लिए लगातार जनसंपर्क द्वारा लोगों को जीवन में कला के महत्व को बताकर रंग महोत्सव के साथ जुड़ने की अपील की जा रही है।
कार्यक्रम निदेशक कपिलदेव रंग ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने हेतु शहर के व्यवसायियों का सहयोग सराहनीय है।
महोत्सव की तैयारी से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भारत के विभिन्न प्रांतों के आलावे भागलपुर अंग प्रदेश की कई -एक प्रस्तुति शामिल रहेंगे ।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर