समस्तीपुर जिले की विद्यापतिनगर थाना की पुलिस ने तीन पियक्कड़ व एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के वाजिदपुर से लक्ष्मण साह के पुत्र श्यामबाबू साह एवं रामवृक्ष साह के पुत्र टुनटुन साह तथा बढ़ौना के समीप एनएच 122बी पथ से मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी डोमन सहनी के पुत्र राम नंदन सहनी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं शेरपुर पंचायत से एक वारंटी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।