नवगछिया: स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा नारायणपुर (भागलपुर) में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर सिन्हा के सानिध्य में मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रश्नमंच का आयोजन बुधवार को किया गया |
अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव एवं विधालय के सचिव सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रणविजय यादव की गरिमामयी उपस्थिती में प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। प्रश्नमंच में विद्यालय के करीब छह सौ प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया।
जिसमें बाल वर्ग से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चौं में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विद्यालय परिवार की और से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सभी सहयोगी सदस्यों द्वारा अरुणोदय पत्रिका 2024-25 का विमोचन भी सफलतापूर्वक किया गया | इस कार्यक्रम में लगभग छह सौ से अधिक भैया बहनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अभिभावक की गरीमामयी उपस्थिती देखी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अचार्य,दीदीजी समेत अन्य शिक्षकेतर कर्मी का सराहनीय योगदान देखा गया।