न्यूज़

समस्तीपुर में 98 लाख की लागत बनेगा जिला केन्द्रीय पुस्तकालय, विधायक ने जगह का निरीक्षण कर लिया जायजा

समस्तीपुर में 98 लाख की लागत बनेगा जिला केन्द्रीय पुस्तकालय, विधायक ने जगह का निरीक्षण कर लिया जायजा

 

 

समस्तीपुर शहर के मगरदही में स्थित शिवशंकर नवल किशोर विशिष्ट पुस्तकालय में जिला केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन की मांग को लेकर स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदन में कई बार सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था।

 

 

इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पत्राचार भी किया था। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा 98 लाख रूपये की निविदा आमंत्रित की गई है।स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सतत प्रयास और संघर्ष से ही इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सका है। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मगरदही स्थित शिवशंकर नवल किशोर विशिष्ट पुस्तकालय पहुंच कर 98 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जिला केन्द्रीय पुस्तकालय की जगह का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों का होना किसी भी समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है। पुस्तकालय न केवल ज्ञान का भंडार होते हैं, बल्कि वे सामाजिक समरसता और सामूहिक जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।

 

समस्तीपुर में जहां लंबे समय से सार्वजनिक पुस्तकालयों की कमी और उपेक्षा रही है, अब उनके अथक प्रयास से इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। इससे जिले के लोग लाभान्वित होंगे। यह पहल समस्तीपुर जिला में ‘पुस्तकालय संस्कृति’ को सशक्त करने और शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। समस्तीपुर केन्द्रीय पुस्तकालय के नए भवन हेतु निविदा आमंत्रित होने पर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया है।

 

 

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, वीणा सिन्हा, पप्पू जी, रोहन भारद्वाज, ऐश्वर्या प्रिय, नगर पार्षद कमलेश कुमार, नगर पार्षद प्रदीप कुमार, प्रांतीय राजद नेता राजेन्द्र राम, जिला राजद के कार्यालय सचिव रोशन यादव, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, उत्कर्ष बैंक के वरीय पदाधिकारी सह समाजसेवी रवि आनंद, जिला राजद नेता जितेन्द्र राय, समाजसेवी परमेश्वर राय, नंद किशोर राय, रामसागर राय, नागेन्द्र राम आदि मौजूद थे।

 

Report by Ramrup Ray

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker