ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

सोशल मिडिया मे कट्टा लहता युवक बता रहा बिहार का किंग

सोशल मिडिया मे कट्टा लहता युवक बता रहा बिहार का किंग

आज के समय मे सोशल मिडिया मे कुछ भी वायरल होना आम बात हैं लेकिन इसके फायदे भी हैं तो इसके कई नुकसान भी इसी के माध्यनजर हमें भी चलते फिरते एक वीडियो दिख गई जिसमे एक लड़का अपने आपको मिठ्ठू झा बताता है वो खुले आम कट्टा लहराते हुए दिख रहा हैं अब आप फोटो मे इस लड़के की उम्र को देखकर अंदाजा लगा सकते हैँ की इसकी उम्र क्या होगी हालांकि इस वीडियो की पुष्टि indiaprimenews नहीं करती लेकिन हमें ये वीडियो सोशल मिडिया के माध्यम से मिली हैं जिसमे ये लड़का #tag लगाकर अपने आपको बिहार का king कह रहा हैं जरा सोचिये यदि ये वीडियो सही हैं तो क्या हमारे देश का भविष्य सही दिशा मे हैं. बिहार ने देश को ना जाने कितने ips,ias, और ना जाने कितने बड़े ऑफिसर दिया हैं बच्चे उन्हें अपना रोल मॉडल ना मानकर अपराधियों को अपना रोल मॉडल मान रहे हैं. ये घर के बड़ो की भी जिम्मेदारी हैं की वो अपने बच्चो को सही दिशा मे भेजनें का कार्य करें. जिससे बच्चो मे सकारात्मक विचार आये.आपको बताते चले इस वीडियो की पुष्टि indiaprimenews नहीं करती है. हालांकि हमें एक इंस्टाग्राम की id प्राप्त हुई हैं जिसमे हथियार साफ देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/king_of_bihar_bhaiya_ji?igsh=MWxzdmJrMnVrYXh4Zg==

फिलहाल पड़ताल जारी हैं की ये वीडियो कितनी सही है

बरुन कुमार/भागलपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है ताजा मामला भागलपुर जिले के नवगछिया का है जहां नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव का एक युवक का सोशल मीडिया पर हथियार लहराता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है पुलिस का खोफ ताक पर रख कर यह युवक अपने इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ अपना वीडियो अपलोड कर रहा है हालांकि हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन इस वीडियो से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है सूत्रों के माने तो अपने दबंग छवि को लोगों के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस को इस मामले को संज्ञान में लेकर इस वीडियो की सतह की जांच कर आरोपियों पर करवाई करनी चाहिए।आपको बता दे की यह आईडी बाबा मिट्ठू झा के नाम से है।जिसमे इस तरह की वीडियो अपलोड किया जा रहा है।इस वीडियो की पुष्टि indiaprimenews नहीं करती ये जांच का विषय हैं.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker