India Prime News

लातेहार में तेंदुआ ने चार बकरी को बनाया अपना शिकार

लातेहार में तेंदुआ ने चार बकरी को बनाया अपना शिकार

नावागढ़ पंचायत के सलैया गांव के टोंगरी के समीप की है घटना

वन विभाग ने कहा तेंदुआ या अन्य कोई जानवर की पुष्टि के लिए एक्सपर्ट की ली जाएगी मदद

लातेहार,(झारखंड):सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ पंचायत के सलैया गांव के टोंगरी के समीप शनिवार की देर शाम तेंदुआ ने तीन बकरी व एक बकरी के बच्चा को अपना शिकार बना लिया। जिससे चार बकरी की मौत हो गई। जिसमें तीन बकरी जगदीश उरांव व एक बकरी का बच्चा जुगेसर उरांव का बताया जा रहा है। गांव के ग्रामीण जगदेव तुरी, बालेश्वर तुरी, रामकिशोर उरांव, प्रदीप उरांव, नरेश उरांव एवं आश्रिता देवी ने बताया कि सलैया गांव के टोंगरी के समीप शाम को चार तेंदुआ चार बकरी का शिकार कर रहा था। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ बकरी के बच्चा को छोड़कर जंगल की और भाग गया। जिससे बकरी के बच्चा की मौत हो गई। गांव के लोग तेंदुए की डर से सहम गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। भुक्तभोगी जगदीश उरांव व उसकी पत्नी आश्रिता देवी, ग्रामीण जुगेसर उरांव ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है। इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदुए की पहचान एक्सपर्ट के द्वारा बुलाकर किया जाएगा। उन्होंने गांव के लोगों को सतर्क होकर ही घर से बाहर निकले की अपील की है।

Exit mobile version