India Prime News

भारत नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अलोक/मधुबनी,(बिहार):मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र का है जहाँ एसएसबी पिपराही समवाय नाका पार्टी के जवानों ने मंगलवार की रात इंडो- नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 252 के समीप भारतीय सीमा में साइकिल सवार बंगलादेशी युवक को पकड़े जाने की सनसनीखेज खबर सामने आयी है।एसएसबी के मुख्य आरक्षी संतोष कुमार वर्मा ने धराये बंगलादेशी युवक से 8 मोबाइल सिम,एक मोबाइल व करीब नेपाली दो हजार रुपये सहित आवेदन थानाध्यक्ष लदनियां को सौंप दिया।थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि पकड़े गए बंगलादेशी युवक की पहचान शमसुदा दोहा सिद्दीकी शिफात के रूप में की गई है।जो अब्दुल सलाम का पुत्र है।आरोपी बंगला देश के ढाका जिले का मोहम्मद बाग है। जो कदमतली जतावाली थाना अंतर्गत मिराज नगर गांव का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाशी में 1 हजार 990 नेपाली करेंसी,1 मोबाइल सेट, 8 सिम कार्ड सहित अन्य समान बरामद किया गया है।प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्त वर्षों से नेपाल के लहान में रहता है।वो अपने आप को नेपाली नागरिक कहता है।आरोपी नेपाल के ललितपुर ,काठमांडू एवं लहान में कपड़े की दुकान करता है। जबकि गिरफ्तार व्यक्ति अपने को नेपाल का नागरिक बता रहा है। जबकि उसके पास नेपाली नागरिकता नहीं है। उनके पास से बंगलादेशी नागरिकता से सम्बंधित कागजात बरामद किये गए हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version