India Prime News

चंदवा में श्री रामनवमी की रही धूम,विवेकानंद किशोर संस्थान ने कार्यक्रम का किया आयोजन

चंदवा में श्री रामनवमी की रही धूम कलाकारों ने मन मोह लिया…

चंदवा,(झारखंड):शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी का पावन उत्सव पूरे देश में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है।मान्यता है कि इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा करने से साधक के जीवन से सभी दुख-दर्द और संकट दूर हो जाते हैं.भगवान श्रीराम को विष्णु जी का 7वां अवतार माना जाता है।वही पुरे भारत में श्रीरामनवमी का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया इसी कड़ी में झारखंड के लातेहार जिले का हृदय कहे जाने वाले चंदवा में श्रीरामनवमी का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया जिसमे चंदवा के विवेकानंद किशोर संस्थान ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई.संस्थान ने पुरे नवरात्री और चैती छठ पूजा को लेकर व्यवस्था को अनुकूल बनाया और श्रीरामनवमी के दिन रामभक्तों के बीच शस्त्र का वितरण किया.वही हरैया की आकर्षक झाकी ने बाजी मारी जिसमे उन्हें प्रथम पुरस्कार युवा भारत की ओर से दिया गया.

विवेकानंद किशोर संस्थान के कार्यक्रम:

लगातार नव दिन तक शहर में ध्वनी विस्तारक यंत्र लगाकर भक्ति गीत प्रस्तुत करना

देवनद दामोदर नदी की सफाई समेत घाटों का निर्माण कराना

मुख्यपथ को सुदृढ़ कराना

व्रतियों के लिए विद्युत् की व्यवस्था करना

चिलचिलाती धूप में छठ घाट पर लस्सी की व्यवस्था करना

छठ घाट पर महिलाओं के लिए लज्जा गृह मिर्मान समेत अन्य कार्यों को करना

सरहुल पर्व पर चना गुड समेत शरबत की व्यवस्था करना

वही श्री रामनवमी को लेकर विवेकानंद किशोर संस्थान ने मुख्य पथ पर राम भक्तो के लिए शीतल पेय की भी व्यवस्था की थी साथ ही साथ सभी अखाड़ो को शस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. संस्थान के युवा अध्यक्ष मनोज सिंह ने अखाड़ो को अगले साल और बेहतर प्रदर्शन करने लिए प्रेरित किया.वही संस्थान के राजेश चंद्र पाण्डेय ने कहा भगवान श्री राम मर्यादा के सर्वोच शिखर पर विद्यमान है आज उनसे पुरे विश्व को सिखने की जरुरत है वही प्रेमशंकर भगत ने कहा भगवान श्री राम संयम का जीता जगता उदहारण हैं आज के युवाओं को उनसे सिखने की जरुरत है.नरेश प्रशाद ने कहा संस्थान श्री राम से प्रेरणा लेकर लगातार बेहतर करने को प्रयाशरत है आप सभी के सहयोग से आगे भी बेहतर करने का प्रयाश जारी रहेगा.संस्थान के राजेश सिंह (राजू) ने कहा जय श्री राम के उद्घोष से मन पुलकित हो उठता है संस्थान लगातार बेहतर सुविधा उपलब्ध कराते आ रहा है खास तौर पर आज का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन रहा सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं.मौके पर संतोष साहू,नरेन्द्र अग्रवाल,भगवान् दास गुप्ता,भोला गुप्ता,मोहिनिश कुमार,रमण महतो,जयश वरु,राकेश सिंह,नवीन सिंह,नितीश तिवारी,सुनील शर्मा(मिंकू),संजय साहू,राहुल कुमार,रवि पांडू रंगा,नवीन चौधरी,नवनीत,राज सिंह,रोहित अग्रवाल समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.

 

 

 

Exit mobile version